मौलाना मसूद पर पाक ने बोला झूठ | Pak has taken no action against Masood Azhar

2019-09-20 2

कुख्‍यात आतंकी और पठानकोट हमले का मास्टर माइंड मौलाना मसूद अजहर और उसके आतंकी संगठन जैश ए मौहम्मद को लेकर पाकिस्तान द्दवारा बोला गया झूठ एक बार फिर सामने आ गया है। खुफिया जानकारी के अनुसार मौलाना मसूद अजहर को न तो गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही उसे नजरबंद किया गया है। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि अजहर के खिलाफ पठानकोट आतंकी हमले के सिलसिले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है तथा भारत में कई हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी समूह के नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई होते दिखाई नहीं दे रही है।